Add New Member in Ration Card
दोस्तों आपको बता दें की हमारी सरकार किसानों व गरीबों के विकास के लिए बेहतर प्रयास कर रही है जिससे आज के समय में इनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना; इस योजना में आर्थिक रूप से निर्धन व्यक्तियों को नि: शुल्क राशन दिया जाता है | वर्तमान समय में इस योजना के अंतर्गत देश के अन्दर 80 करोड़ लोग लाभ उठा रहे है इससे यह साबित होता है की यह योजना कितनी सफल साबित हुई है | इस योजना द्वारा Mera Ration एप्प का संचालन किया जाता है जिससे अपने राशन कार्ड को आप घर बैठे मैनेज कर सकते है |
Mera Ration 2.0 App
हाल ही में मेरा राशन एप्प को अपडेट करके Mera Proportion 2.0 एप्प को लांच किया है जिसमे आप घर बैठे अपने सदस्यों को भी मैनेज कर सकते है जैसे राशन कार्ड में से कोई सदस्य जोड़ना या हटाना आदि कार्य सिर्फ आप एक एप्प की मदद से कर सकते है | यदि आप भी घर बैठे अपने राशन कार्ड में नया सदस्य जोड़ना चाहते है तो सबसे पहले अपने मोबाइल में Mera Apportion 2.0 Application को डाउनलोड करना होगा |
इस एप्प की मदद से आप घर बैठे अपने राशन में सभी सदस्यों की ई-के वाई का स्टेटस चेक कर सकते है जिसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है | हाल ही में सरकार ने Mera Apportion एप्प को अपडेट किया है जिसकी मदद से आप घर बैठे परिवार के सभी सदस्यों को मैनेज कर सकते है
इस एप्प को लॉग इन करने का प्रोसेस बेहद ही आसान है जिसमे सिर्फ आप आधार कार्ड के माध्यम से पोर्टल पर लॉग इन हो सकते है और लॉग इन होने के बाद आप घर बैठे राशन कार्ड से सम्बंधित कई जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है |
Store की बटन पर क्लिक करके Mera Ration 2.0 Application को इनस्टॉल कर लें |
एप्प को आधार कार्ड नंबर और OTP के माध्यम से लॉग इन कर लें | |
My Profile के सेक्शन में Manage Family Detail के आप्शन पर क्लिक करें |
Add New Member के आप्शन पर क्लिक करें |
ऐड फैमिली मेम्बर पर क्लिक करने पर आपको 9 स्टेप्स में नए सदस्य की जानकारी दर्ज करनी होती है |
Add New Member in Ration Card Process
(1) Personal Details:-
- धार कार्ड के अनुसार अपना नाम अंग्रेजी में दर्ज करें
- अपनी लोकल लैंग्वेज में अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करें
- अपना जेंडर सिलेक्शन करें
- जन्मतिथि दर्ज करें
- Age के सेक्शन में DOB दर्ज करने के बाद ऑटोमेटिक आ जाएगी
- अपने माता और पिता का नाम अंग्रेजी व लोकल लैंग्वेज में दर्ज करें
- अपनी वैवाहिक स्थिति का चयन करें
- राष्ट्रीयता का सिलेक्शन करें
- कांटेक्ट के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें
(2) Professional Details:-
- अपने व्यवसाय का चयन करें
- यदि आपका व्यवसाय सूची में नहीं है तो Not Available के आप्शन पर क्लिक करें
- परिवार की वार्षिक आय दर्ज करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें
(3) General Details
- यदि सदस्य का मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) बना हुआ है तो EPIC नंबर दर्ज करें
- यदि सदस्य नेशनल पापुलेशन के तहत रजिस्टर है तो उसका नंबर दर्ज करें
- यदि सदस्य MANREGA के तहत रजिस्टर है तो बॉक्स पर टिक करें और जॉब कार्ड संख्या दर्ज करें
- यदि सदस्य का UIDAI के तहत आधार कार्ड बना हुआ है तो बॉक्स पर टिक करके आधार संख्या दर्ज करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें
(4) Additional Details:-
- अपनी केटेगरी का सिलेक्शन करें
- परिवार के मुखिया के साथ अपना सम्बन्ध चुने
- जाति प्रमाण पत्र की कॉपी अपलोड करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें
(5) Bank Details
- यदि आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है तो बॉक्स पर टिक करें
- बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें
- बैंक का नाम और उसकी शाखा का सिलेक्शन करें
- बैंक की शाखा का IFSC कोड दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें
(6) Details of Critical Illness:-
- यदि आपके परिवार में कोई सदस्य गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो चेक बॉक्स पर टिक करे अन्यथा Next के आप्शन पर क्लिक करें
- यदि आपके परिवार में कोई सदस्य गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो बीमारी और उसके इलाज से सम्बंधित विवरण दर्ज करके और प्रमाण पत्र अपलोड करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें
(7) Member Physical Details:-
- यदि आपके परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है तो बॉक्स पर टिक करें अन्यथा Next के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें
- यदि आपके परिवार में दिव्यांग सदस्य है तो उसका विवरण दर्ज करके दिव्यांग प्रमाण पत्र अपलोड करें और Next पर क्लिक करें
(8) Member Attached Enclosure Details:-
- Enclosure में एड्रेस प्रूफ का सिलेक्शन करें
- एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट नंबर दर्ज करें
- डॉक्यूमेंट इशू डेट का सिलेक्शन दर्ज करें
- सम्बंधित एड्रेस प्रूफ की कॉपी अपलोड करें
- आइडेंटिटी प्रूफ में डॉक्यूमेंट का सिलेक्शन दर्ज करें
- आइडेंटिटी प्रूफ नंबर और इशू डेट दर्ज करें
- आइडेंटिटी प्रूफ की कॉपी अपलोड करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें
Note:- सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद समरी पेज को रीड करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Benefits of Mera Ration 2.0 App
मेरा राशन एप्प की मदद से आसानी से राशन कार्ड में नीचे दिए लाभ घर बैठे ले सकते है जैसे
- परिवार का नया सदस्य जोड़ सकते है
- ई-केवाईसी का स्टेटस देख सकते है
- राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है
- नजदीकी राशन की दुकान का पता लगा सकते है
- सभी फैमिली मेम्बर को मैनेज कर सकते है
- ONOC के तहत किसी भी जगह राशन कार्ड ट्रान्सफर कर सकते है
- राशन कार्ड को घर बैठे सरेंडर कर सकते है
Document Requirement for Adding a New Member
- 10/- रुपये वाले स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- गैस, बिजली, पानी, ब्रॉडबैंड एवं DTH कनेक्शन बिल
- पुराना राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- किरायानामा (रेंट अग्रीमेंट)
- प्रॉपर्टी दस्तावेज
Important Links
Apply Link | Click Here |
Join YouTube Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |